नेपाल निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी की, 9.15 लाख से अधिक नए मतदाता जुड़े

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी की, 9.15 लाख से अधिक नए मतदाता जुड़े


काठमांडू, 27 दिसंबर (हि.स.)। नेपाल के निर्वाचन आयोग ने 5 मार्च 2026 को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव के लिए शनिवार को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी है।

आयोग के अनुसार, पिछली प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा चुनावों में पंजीकृत 1 करोड़ 78 लाख 88 हजार 570 मतदाताओं की तुलना में इस बार कुल 9 लाख 15 हजार 119 नए मतदाता जोड़े गए हैं।

निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टराई ने बताया कि प्रकाशित सूची में 96 लाख 63 हजार 358 पुरुष मतदाता, 92 लाख 40 हजार 131 महिला मतदाता और ‘अन्य’ श्रेणी में 200 मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 89 लाख 3 हजार 689 हो गई है। अंतिम मतदाता सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है।

भट्टराई ने बताया कि यह सूची मतदाता नामावली ऐन, 2073 बीएस की धारा 20 के अनुसार शनिवार को सार्वजनिक की गई। मतदाता नामावली अद्यावधिक कार्यविधि, 2081 बीएस के तहत सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर सूची को अद्यतन और अंतिम रूप दिया गया है, जिसमें 4 मार्च 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नागरिकों को भी शामिल किया गया है।

आगामी चुनाव के लिए आयोग ने देशभर में 10,967 मतदान केन्द्रों के अंतर्गत कुल 23,112 मतदान स्थल निर्धारित किए हैं।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story