बांग्लादेश में आज बिगड़ सकता है मौसम, ढाका में चल सकती है तेज हवा

बांग्लादेश में आज बिगड़ सकता है मौसम, ढाका में चल सकती है तेज हवा
WhatsApp Channel Join Now


बांग्लादेश में आज बिगड़ सकता है मौसम, ढाका में चल सकती है तेज हवा


ढाका, 02 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश में आज (शुक्रवार) कभी भी मौसम के खराब होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार खुलना, राजधानी ढाका, बारिसल, चटगांव और सिलहट डिवीजन में कुछ स्थानों के साथ राजशाही और मैमनसिंह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। इसके अलावा पूरे देश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मौसम ज्यादातर शुष्क बना रह सकता है।

ढाका ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, मध्यरात्रि से सुबह की अवधि के दौरान मध्यम से घने कोहरे का अनुमान है। इस वजह से अंतर्देशीय नदी परिवहन बाधित रह सकता है। विभाग ने रात के तापमान में मामूली वृद्धि का अनुमान जताया है। दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज हो सकती है। विभाग ने राजधानी ढाका में 6 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर और उत्तर-पश्चिमी दिशा से हवा चलने की उम्मीद जताई है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story