पाकिस्तान में 5.4 तीव्रता का भूकंप, इस्लामाबाद से लाहौर तक लगे झटके
इस्लामबाद, 29 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान में गुरुवार सुबह 10ः56 बजे राजधानी इस्लामाबाद समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई।
डॉन अखबार के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश क्षेत्र रहा। इसकी गहराई 215 किलोमीटर थी। भूकंप के झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी और लाहौर में भी महसूस किए गए। सबसे तेज झटका खैबर पख्तूनख्वा में महसूस किया गया।
इसके अलावा भूकंप के झटके मर्दन, मलकंद, हंगू, बुनेर, शांगला, दीर और चारसद्दा समेत विभिन्न शहरों में महसूस किए गए। अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। पंजाब में प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि भूकंप का झटका लाहौर, मुल्तान, इस्लामाबाद, गुजरांवाला और सरगोधा सहित कई शहरों में भी महसूस किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।