जयशंकर ने बीएनपी नेता तारिक रहमान से मिल कर मोदी का शोक संदेश सौंपा

WhatsApp Channel Join Now
जयशंकर ने बीएनपी नेता तारिक रहमान से मिल कर मोदी का शोक संदेश सौंपा


जयशंकर ने बीएनपी नेता तारिक रहमान से मिल कर मोदी का शोक संदेश सौंपा


ढाका, 31 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने यहां पहुंचे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर बुधवार ने दिवंगत नेता के पुत्र और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तारीख रहमान से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजा गया व्यक्तिगत शोक संदेश सौंपा।

विदेश मंत्री ने एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते की। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से अपनी संवेदनाएं प्रकट की और विश्वास जताया कि बेगम खालिदा जिया के विजन और मूल्यों के तहत ही भारत-बांग्लादेश सहयोग के विकास को दिशा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि बेगम खालिदा जिया का कल सुबह 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। वह बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story