अमेरिका-यूके के बीच व्यापक व्यापार समझौते की ट्रंप ने की घोषणा, कहा- 'यह ऐतिहासिक दिन है'

WhatsApp Channel Join Now
अमेरिका-यूके के बीच व्यापक व्यापार समझौते की ट्रंप ने की घोषणा, कहा- 'यह ऐतिहासिक दिन है'


वाशिंगटन, 08 मई (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) के साथ एक पूर्ण और व्यापक व्यापार समझौते की घोषणा की है। उन्होंने इसे दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को और मजबूत करने वाला कदम बताया है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किए गए एक पोस्ट में कहा, यूनाइटेड किंगडम के साथ हुआ यह समझौता पूरी तरह से व्यापक है और यह अमेरिका और यूके के रिश्ते को आने वाले वर्षों तक और अधिक मजबूत करेगा। हमारी ऐतिहासिक साझेदारी और विश्वास के कारण, यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि यूके पहला देश है जिसके साथ यह घोषणा की गई है।

ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में कई अन्य देशों के साथ भी इसी तरह के समझौते होने जा रहे हैं, जिन पर गंभीर स्तर की बातचीत चल रही है।

ट्रंप ने आगे कहा, यह अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम दोनों के लिए बेहद खास और उत्साहजनक दिन है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ओवल ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story