ढाका विवि के शेख मुजीबुर रहमान हॉल और शेख फजिलातुन्नेसा हॉल का नाम बदलेगा

WhatsApp Channel Join Now
ढाका विवि के शेख मुजीबुर रहमान हॉल और शेख फजिलातुन्नेसा हॉल का नाम बदलेगा


ढाका, 09 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश के ढाका विश्वविद्यालय के नीति-निर्धारक सिंडिकेट ने शेख मुजीबुर रहमान हॉल और शेख फजिलातुन्नेसा हॉल का नाम बदलकर क्रमशः शहीद उस्मान हादी हॉल और कैप्टन सितारा परवीन हॉल करने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर सैफुद्दीन अहमद ने इसकी पुष्टि की।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार अहमद ने कहा कि सिंडिकेट ने नाम बदलने का प्रस्ताव सीनेट के पास भेज दिया है। सीनेट ही आखिरी फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला गुरुवार को हुई सिंडिकेट की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर नियाज अहमद खान ने की।

उन्होंने कहा कि सिंडिकेट ने बैठक में अवामी लीग से संबद्ध प्रोफेसर जीनत हुडा, प्रोफेसर एकेएम जमाल उद्दीन, प्रोफेसर सादेका हलीम और प्रोफेसर मशियूर रहमान को बर्खास्त करने का फैसला किया है। चारों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। चारों शिक्षक नेताओं को कारण बताओ नोटिस भेजकर हफ्ते भर के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story