ढाका में अंतर्देशीय जलमार्ग पर परिचालन फिर शुरू

ढाका में अंतर्देशीय जलमार्ग पर परिचालन फिर शुरू
WhatsApp Channel Join Now
ढाका में अंतर्देशीय जलमार्ग पर परिचालन फिर शुरू


ढाका में अंतर्देशीय जलमार्ग पर परिचालन फिर शुरू


ढाका, 28 मई (हि.स.)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आज दोपहर से अंतर्देशीय जलमार्ग पर परिचालन फिर शुरू हो गया। बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण ने चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से रविवार रात 10 बजे से परिचालन रोक दिया था।

बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण के जनसंपर्क अधिकारी एहतेशामुल परवेज ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चक्रवात रेमल के कमजोर होने के बाद बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग ने जारी चेतावनी संकेत को आज वापस ले लिया। इसके बाद ढाका से अंतर्देशीय जलमार्ग पर परिचालन आज दोपहर 12 बजे फिर से शुरू हो गया।

इस बीच, बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि बुधवार सुबह नौ बजे तक समूचे बांग्लादेश में बारिश होने का पूर्वानुमान है। ढाका, मैमनसिंह, चटगांव, सिलहट, रंगपुर और बारिसल डिवीजन में कुछ स्थानों पर और राजशाही और खुलना में एक या दो स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story