आईएसपीआर के डीजी ने पाकिस्तान में भारत प्रायोजित आतंकवाद के सबूत पेश किए

WhatsApp Channel Join Now

-पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच पाक सेना की मीडिया विंग की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस्लामाबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत द्वारा पाकिस्तान में किए जा रहे राज्य प्रायोजित आतंकवाद के सबूत पेश किए। कहा गया कि पाकिस्तान के पास भारत द्वारा देश में फैलाए जा रहे आतंकवाद के सबूत हैं लेकिन भारत जो पहलगाम हमले का आरोप पाक पर लगा रहा है, उसके समर्थन में वह कोई ठोस प्रमाण नहीं दे सका है।

पत्रकार वार्ता की शुरुआत में जनरल चौधरी ने कहा कि यह ब्रीफिंग विशेष रूप से एक अहम मसले पर स्थानीय और विदेशी मीडिया को पाकिस्तान का पक्ष स्पष्ट करने के लिए बुलाई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सीमा पार आतंकवाद में संलिप्त है और पाकिस्तान की संप्रभुता को कमजोर करने के लिए आतंकी नेटवर्कों का संचालन कर रहा है।

आईएसपीआर के डीजी ने बताया कि भारत पाकिस्तान के अंदर बारूदी सुरंगें (आईर्ईडी), विस्फोटक सामग्री और अन्य हथियार पहुंचाकर आतंकवादियों को सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर हमले के लिए उकसा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सबूत भारत की लंबे समय से चली आ रही पाकिस्तान-विरोधी नीति का हिस्सा हैं, जो राज्य प्रायोजित आतंकवाद के रूप में सामने आ रही है।

उन्होंने कहा कि एक गलत आरोप के बाद भारत ने एकतरफा कदम उठाते हुए इंडस वॉटर संधि को निलंबित किया, वीजा रद्द किया गया और वाघा-अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया। ऐसे में जरूरी प्रतिक्रिया के तहत पाकिस्तान ने भी भारतीय राजनयिकों और सैन्य सलाहकारों को देश छोड़ने के आदेश दे दिए और भारत के नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए। हालांकि हमने जनभावनाओं को समझते हुए सिख तीर्थयात्रियों को इससे छूट दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story