नेपाली कांग्रेस ने दोनों महामंत्रियों को पांच वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया

WhatsApp Channel Join Now

काठमांडू, 14 जनवरी (हि.स.)। नेपाली कांग्रेस ने दोनों महामंत्रियों गगन थापा और विश्वप्रकाश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की है। पार्टी के केंद्रीय कार्यालय काठमांडू में हुई केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक ने सह-महामंत्री फरमुल्ला मंसूर समेत अन्य नेताओं को भी पांच वर्षों के लिए निष्कासित करने का निर्णय लिया है।

बैठक में विशेष महाधिवेशन के पक्ष में खड़े नेताओं से अपनी-अपनी भूमिकाओं में वापस लौटने की अपील भी की गई है। बताया गया है कि पार्टी के निर्णय के विपरीत जाकर विशेष महाधिवेशन का आह्वान करने के कारण इन नेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। विशेष महाधिवेशन का आह्वान करने वाले दोनों महामंत्रियों गगन थापा और विश्वप्रकाश शर्मा ने निर्वाचन समिति का गठन कर चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ा दिया है। इससे पहले विशेष महाधिवेशन के बंद सत्र से केंद्रीय कार्यसमिति को भंग करने प्रस्ताव पारित किया गया था। साथ ही नए नेतृत्व के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story