नेपाल में महिलाओं की कलश यात्रा पर हमले के विरोध में प्रदर्शन, बीरगंज में भी लगा कर्फ्यू

नेपाल में महिलाओं की कलश यात्रा पर हमले के विरोध में प्रदर्शन, बीरगंज में भी लगा कर्फ्यू
WhatsApp Channel Join Now



नेपाल में महिलाओं की कलश यात्रा पर हमले के विरोध में प्रदर्शन, बीरगंज में भी लगा कर्फ्यू


काठमांडू, 19 फरवरी (हि.स.)। सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के क्रम में पथराव के बाद रौतहट का इशनाथ नगरपालिका में पिछले तीन दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है। इस घटना के विरोध में सोमवार को बीरगंज शहर में हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन की घोषणा की तो जिला प्रशासन ने वहां भी कर्फ्यू लगा दिया है।

इशनाथ नगरपालिका में मूर्ति विसर्जन और महोत्तरी के सम्सी में महिलाओं की कलश यात्रा पर मस्जिद के भीतर से पथराव करने की घटना के विरोध में आज वीरगंज के हिन्दू संगठनों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन निकालने का निर्णय किया था। दोपहर बाद विरोध प्रदर्शन निकाला भी गया। इसी बीच जिला प्रशासन ने किसी भी संभावित झड़प को देखते हुए शाम पांच बजे से पूरे शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू आदेश जारी कर दिया है। पर्सा जिला के प्रमुख जिलाधिकारी दिनेश सागर भूषाल की तरफ से जारी कर्फ्यू आदेश में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई करने की बात उल्लेख है।

इधर, हिन्दू संगठनों ने प्रशासन के इस आदेश को उनके विरोध प्रदर्शन को रोकने का हथकंडा बताया है। विश्व हिन्दू परिषद के स्थानीय नेता रंजीत साह ने कहा कि हिन्दू समाज के पक्ष में विरोध प्रदर्शन करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन जिला प्रशासन ने मुस्लिमों के दबाव में आकर हमारे विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story