क्रोएशिया के बुजुर्ग देखभाल केंद्र में हमलावर ने छह लोगों की हत्या की

WhatsApp Channel Join Now
क्रोएशिया के बुजुर्ग देखभाल केंद्र में हमलावर ने छह लोगों की हत्या की


क्रोएशिया के बुजुर्ग देखभाल केंद्र में हमलावर ने छह लोगों की हत्या की


जाग्रेब, 23 जुलाई (हि.स.)। मध्य क्रोएशिया में बुजुर्गों के एक देखभाल केंद्र में सोमवार को एक सशस्त्र हमलावर ने गोलीबारी की, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हुए हैं। क्रोएशिया की पुलिस ने यह जानकारी दी।

क्रोएशिया के पुलिस प्रमुख निकोला मिलिना ने बताया कि पांच लोगों की तुरंत मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हुई। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल से भाग गया, लेकिन पुलिस ने जल्द ही उसे दारुवर शहर में एक कैफे से पकड़ लिया। मिलिना ने बताया कि मृतकों में, देखभाल केंद्र में रहने वाले पांच लोग और एक कर्मचारी शामिल है। पुलिस ने बताया कि उसे सोमवार सुबह हमले की सूचना मिली। क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की हिरासत में है।

एन1 क्षेत्रीय टेलीविजन ने बताया कि हमलावर एक पूर्व पुलिसकर्मी है, जिसने क्रोएशिया के 1991-95 के युद्ध में भाग लिया था। मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि मारे गए लोगों में से एक उसकी मां थी और वह पिछले 10 वर्षों से देखभाल केंद्र में रह रही थीं। क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच ने कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं। अधिकारी हमले के कारणों की जांच कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अजीत तिवारी / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story