स्विट्जरलैंड के क्रांस-मोंटाना रिसॉर्ट में भीषण आग, कई मौतें, 100 से अधिक घायल
-अमेरिकी दूतावास ने जताया शोक
जेनेवा/बर्न, 01 जनवरी (हि.स.)। स्विट्जरलैंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल क्रांस-मोंटाना में नए साल की पूर्व संध्या पर एक भीषण अग्निकांड में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से अधिकांश की हालत गंभीर है। यह हादसा उस समय हुआ, जब एक भीड़भाड़ वाले बार में न्यू ईयर पार्टी चल रही थी।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अनुसार, आग देर रात अचानक भड़क उठी और कुछ ही देर में पूरे परिसर में फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। राहत एवं बचाव कार्य के लिए दमकल और आपात सेवाओं को तुरंत मौके पर भेजा गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई का इलाज गहन चिकित्सा इकाई में चल रहा है।
स्विट्जरलैंड की संघीय पुलिस (फेडपोल) ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शुरुआती जानकारी में शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी।
इस त्रासदी पर स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न स्थित अमेरिकी दूतावास ने गहरा शोक व्यक्त किया है। दूतावास ने अपने बयान में कहा कि वह “क्रांस-मोंटाना में हुई दुखद आग की घटना से अत्यंत व्यथित है” और मृतकों, घायलों तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता है। दूतावास ने स्थानीय आपात सेवाओं की “तेज और साहसी प्रतिक्रिया” की सराहना करते हुए कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।
अमेरिकी दूतावास ने स्विट्जरलैंड में रह रहे अमेरिकी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा की जानकारी अपने परिवार और मित्रों को दें। साथ ही कहा गया कि प्रभावित अमेरिकी नागरिकों को आवश्यक कांसुलर सहायता उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि क्रांस-मोंटाना स्विट्जरलैंड के सबसे लोकप्रिय स्की और पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां नए साल के अवसर पर बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटक जुटते हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन ने घटना की निष्पक्ष और विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

