कोलंबिया यूनिवर्सिटी के छात्र खलील के निर्वासन को कोर्ट की हरी झंडी

WhatsApp Channel Join Now
कोलंबिया यूनिवर्सिटी के छात्र खलील के निर्वासन को कोर्ट की हरी झंडी


वाशिंगटन, 12 अप्रैल (हि.स.)। ट्रंप प्रशासन फिलिस्तीन समर्थक कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्नातक छात्र महमूद खलील को निर्वासित कर सकता है। लुइसियाना के इमिग्रेशन जज जेमी कोमन्स शुक्रवार को यह फैसला सुनाया। जज ने ट्रंप प्रशासन के तर्क की पुष्टि की कि खलील के विचार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं।

एनबीसी न्यूज की खबर के अनुसार, महमूद खलील को पिछले महीने गिरफ्तार किया था। इसके बाद अमेरिका में आक्रोश भड़क गया था।

जज जेमी कोमन्स ने कहा कि अदालत निष्कासन के फैसले को बरकरार रखेगी। 30 वर्षीय खलील 23 अप्रैल तक संयुक्त राज्य अमेरिका में रह सकता है। इससे पहले न्यू जर्सी के एक संघीय जज ने खलील के निर्वासन पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। खलील के वकील मार्क वैन डेर हाउट ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story