सीजेआई चन्द्रचूड़ नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुंचे

सीजेआई चन्द्रचूड़ नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुंचे
WhatsApp Channel Join Now
सीजेआई चन्द्रचूड़ नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुंचे


सीजेआई चन्द्रचूड़ नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुंचे


काठमांडू, 3 मई (हि.स.)। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चन्द्रचूड़ तीन दिनों के नेपाल दौरे पर आज काठमांडू पहुंचे। वह शनिवार को यहां होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काठमांडू आए हैं।

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश विश्वम्भर प्रसाद श्रेष्ठ के निमंत्रण पर सीजेआई के काठमांडू आने की जानकारी दी गई है। विमानस्थल पर नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश आनन्द मोहन भट्टराई ने सीजेआई चन्द्रचूड़ का स्वागत किया। इस दौरान नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

सीजेआई डीवाई चन्द्रचूड़ शनिवार को नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जुवेनाइल जस्टिस पर आयोजित सम्मेलन में बतौर प्रमुख अतिथि सहभागी होने वाले हैं। कल ही दोनों देशों के चीफ जस्टिस के बीच औपचारिक मुलाकात होने वाली है। कल शाम को चीफ जस्टिस चन्द्रचूड़ के सम्मान में नेपाल के प्रधान न्यायाधीश की तरफ से रात्रिभोज का आयोजन किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story