कोलकाता में चीनी राजदूत ने भारत के वसुधैव कुटुम्बम की बात की

कोलकाता में चीनी राजदूत ने भारत के वसुधैव कुटुम्बम की बात की
WhatsApp Channel Join Now
कोलकाता में चीनी राजदूत ने भारत के वसुधैव कुटुम्बम की बात की


कोलकाता में चीनी राजदूत ने भारत के वसुधैव कुटुम्बम की बात की


कोलकाता, 26 जून (हि.स.)। कोलकाता में चीन के राजदूत जू वेई ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह वसुधैव कुटुंबकम की बात की है। बुधवार को बीजिंग द्वारा भेजे गए राजनयिकों के लिए एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। अपने संबोधन में जू वेई ने चीन और भारत के बीच सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र किया। चीनी राजदूत ने भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हुए ''नमस्ते'' कहकर अपने भाषण की शुरुआत की।

जू वेई ने कहा कि वह कला और संस्कृति के शहर कोलकाता में चीन के राजदूत के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। कोलकाता में चीन के छठे राजदूत के भाषण में आपसी सहयोग का संदेश और दोस्ती का लहजा था। वेई ने पड़ोसी देश चीन और भारत को मानव सभ्यता के दो गौरव के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि हम दो सबसे बड़े विकासशील देश हैं। प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाएं हैं। दोनों ही राष्ट्रीय विकास और कायाकल्प के महत्वपूर्ण चरण में हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि चीन और भारत के बीच मजबूत और स्थिर संबंध दोनों देशों के हितों, क्षेत्रीय, वैश्विक शांति और विकास के लिए अनुकूल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story