चीन ने ताइवान को घेरा, लड़ाकू विमान घुसे
ताइपे, 02 सितंबर (हि.स.)। चीन पिछले 24 घंटे से ताइवान के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने आज एक्स हैंडल पोस्ट में कहा है कि चीन की सेना के लड़ाकू विमान और युद्धक जहाज उसकी सीमा के आसपास मंडरा रहे हैं।
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक्स पोस्ट में साफ किया है कि चाइनीज सेना के 18 लड़ाकू विमान, आठ युद्धक जहाज और दो अन्य जहाज ताइवान की सीमा के पास रविवार सुबह छह बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक डटे रहे। इनमें से 15 विमानों ने तो ताइवान की सीमा को भी पार कर देश की वायु सीमा का उल्लंघन किया।
ताइवान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, चाइनीज घुसपैठ के जवाब में लड़ाकू विमानों और युद्धक जहाजों को तटीय सीमा पर तैनात किया गया है। साथ ही मिसाइल सिस्टम की भी तैनात किया गया है। हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।