चीन में छोटे बच्चों के स्कूल के छात्रावास में लगी आग, 13 की मौत
बीजिंग, 20 जनवरी (हि.स.)। चीन के हेनान प्रांत में छोटे बच्चों के एक स्कूल के छात्रावास में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई। चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार, आग शुक्रवार रात 11 बजे से पहले नानयांग के फांगचेंग काउंटी के दुशू शहर के यानशानपु गांव स्थित यिंगकाई स्कूल के छात्रावास में लगी।
चाइना डेली के अनुसार, 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।उसकी हालत स्थिर है। बचावकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रात 11:38 बजे आग बुझा दी गई। यह स्कूल किंडरगार्टन और प्राथमिक ग्रेड की शिक्षा प्रदान करता है। यिंगकाई स्कूल काउंटी के डाउनटाउन क्षेत्र से लगभग 20 किलोमीटर दूर है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला कंपनी के ऑफिस में आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई थी। पिछले साल अप्रैल में बीजिंग में एक अस्पताल में आग लगने से 29 लोगों की मौत हो गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।