नेपाल के कम्युनिस्टों को एकजुट करने के लिए चीन सक्रिय

नेपाल के कम्युनिस्टों को एकजुट करने के लिए चीन सक्रिय


नेपाल के कम्युनिस्टों को एकजुट करने के लिए चीन सक्रिय


काठमांडू, 26 मई (हि.स.)। चीन नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टियों को एकजुट करने में सक्रिय रहा है। उसने सुझाव दिया है कि कम्युनिस्ट नेता चीन की यात्रा करें और एकजुट हों।

चीन ने सीपीएन (माओवादी सेंटर) के प्रभावशाली नेताओं को दौरे के लिए आमंत्रित किया है। माओवादी उपाध्यक्ष अग्नि सपकोटा समेत 20 नेताओं की चीन यात्रा के दौरान नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच एकता का मुद्दा उठा है।

सपकोटा के साथ टीम ने बीजिंग में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री लियू जियानचाओ से मुलाकात की। भाग लेने वाले नेताओं में से एक ने बताया कि बैठक के दौरान चाओ ने सुझाव दिया कि नेपाल में कम्युनिस्टों को एकजुट होना चाहिए।

सपकोटा ने शुरू में अकेले लियू से मुलाकात की और बाद में लंच पर टीम के साथ एक संयुक्त बातचीत की।

लियू का सुझाव था कि यदि कम्युनिस्ट एकजुट हो जाएं तो नेपाल में राजनीतिक स्थिरता आएगी। 2022 में चीन का दौरा करने वाली सीपीएन (यूएमएल) टीम को भी चीन ने यही सुझाव दिया था।

नेपाल की दो बड़ी कम्युनिस्ट पार्टियों को एक करने में चीन की भूमिका रही है। सीपीएन के विभाजन को रोकने के लिए चीन से एक शक्तिशाली दल काठमांडू आया। हालांकि, चीन के प्रयास सफल नहीं रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story