चीन में कोयला खदान में विस्फोट, आठ की मौत

चीन में कोयला खदान में विस्फोट, आठ की मौत
WhatsApp Channel Join Now
चीन में कोयला खदान में विस्फोट, आठ की मौत


बीजिंग,13 जनवरी (हि.स.)। चीन में हेनान प्रांत के पिंगडिंगशान की एक कोयला खदान में शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई। इस दौरान आठ अन्य व्यक्ति लापता हो गए। स्थानीय समाचार पत्र चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि की है।

चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के वक्त कोयला खदान में 425 लोग मौजूद थे। इनमें से आठ की मौत हो गई और आठ लापता हो गए। बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं। यह विस्फोट तियानान कोल माइनिंग कंपनी लिमिटेड की कोयला खदान में हुआ है। कोयला खदान के कुछ कर्मचारियों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story