चौखंभा पीक पर फंसे विदेशी पर्वतारोहियों को बचाने के लिए हाई अलर्ट पर निम
उत्तरकाशी, 5 अक्टूबर (हि.स.)। चौखंभा-3 पर्वत की 6015 मीटर ऊंचाई पर फंसे अमेरिका और ब्रिटेन के पर्वतारोहियों को बचाने के लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) हाई अलर्ट पर है। निम के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया ने बताया कि उनकी टीम नवीनतम रेस्क्यू उपकरणों से लैस है और ऊँचाई वाले स्थानों पर बचाव अभियानों में दक्ष है। मौसम अनुकूल होते ही स्थानीय प्रशासन और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि माउंट चौखंभा पर दो अमेरिकी महिला पर्वतारोही फंसी हुई हैं, जिन्हें बचाने के लिए हेलीकॉप्टर की सहायता ली जा रही है। निम की विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम पूरी तरह से तैयार है, वहीं बद्रीनाथ से हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव कार्य जारी है। प्रतिकूल मौसम के कारण पर्वतारोहियों का उतरना मुश्किल हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।