नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट दायर करने की तैयारी
काठमांडू, 15 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने के खिलाफ जांच कर रही केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) के द्वारा सोमवार को आरोप पत्र दायर किए जाने की तैयारी की गई है। सहकारी घोटाले में पिछले 57 दिनों से पुलिस हिरासत में रहे पूर्व गृहमंत्री समेत रहे लामिछाने के खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और संगठित अपराध का आरोप में आरोप पत्र दायर किया जा रहा है।
सीआईबी के प्रवक्ता हविन्द्र बोगटी ने रविवार को बताया कि रवि लामिछाने के खिलाफ पूछताछ और जांच पूरी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पांच जिलों में हुए सहकारी घोटाले में रवि लामिछाने से पूछताछ पूरी की जा चुकी है।
बोगटी ने बताया कि लामीछाने को अरबों रुपये के सहकारी घोटाला में प्रमुख योजनाकार के रूप में आरोप पत्र में नामजद किया गया है। उन्होंने कहा कि ठगी, जालसाजी, धोखाधड़ी और संगठित अपराध के तहत कानून की धाराएं लगा कर सोमवार को अटॉर्नी जनरल के दफ्तर के जरिए कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।
जिला अदालत पोखरा में आरोप पत्र दायर करने को लेकर आज मध्य रात्रि से ही जिला अदालत के आसपास के क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी कर दिया गया है। पोखरा के एसपी श्याम बाबू ओलिया ने बताया कि रवि लामिछाने के समर्थकों के संभावित विरोध प्रदर्शन के मध्येनजर निषेधाज्ञा जारी किया गया है।
संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक अदालत में आरोप पत्र दायर होने के साथ ही रवि लामिछाने की संसद सदस्यता निलंबित हो जाएगी। राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष समेत रहे रवि लामिछाने की पार्टी में कुल 21 सांसद हैं। आरोप पत्र दायर होने के बाद उनकी जमानत पर सुनवाई होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।