कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो फ्लोरिडा पहुंचे ट्रंप से मिलने 

WhatsApp Channel Join Now
कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो फ्लोरिडा पहुंचे ट्रंप से मिलने 


कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो फ्लोरिडा पहुंचे ट्रंप से मिलने 


मार-ए-लागो, 30 नवंबर (हि.स.)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप से मिलने के लिए आकस्मिक यात्रा पर फ्लोरिडा पहुंचे। फ्लाइट ट्रैकर्स ने पाम बीच के रास्ते में ट्रूडो के विमान की पहचान की। यह यात्रा ट्रंप की कनाडा, मैक्सिको और चीन पर संभावित आयात शुल्क की घोषणा के बाद हुई है। प्रधानमंत्री ट्रूडो के कार्यालय ने अभी तक यात्रा की पुष्टि नहीं की है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार रात मार-ए-लागो में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप से मिलने के लिए फ्लोरिडा पहुंचे। एक अधिकारी ने कहा, ट्रूडो और ट्रंप को एक साथ भोजन करना था। ट्रूडो के साथ कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक भी थे। हालांकि ट्रंप की टीम ने शुक्रवार को उनके कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की। न ही टीम ने इसकी पुष्टि के अनुरोध का जवाब दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story