कनाडा ने लिबरल पार्टी को दिया जनादेश, प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का सबको साथ लेकर चलने का वादा

WhatsApp Channel Join Now
कनाडा ने लिबरल पार्टी को दिया जनादेश, प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का सबको साथ लेकर चलने का वादा


कनाडा ने लिबरल पार्टी को दिया जनादेश, प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का सबको साथ लेकर चलने का वादा


ओटावा, 29 अप्रैल (हि.स.)। कनाडा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े टैरिफ को लेकर मची उथल-पुथल के बीच हुए संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी लगातार चौथी बार सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि वह बहुमत के आंकड़े से 'कुछ' दूर है। कार्नी ने मतगणना में लिबरल पार्टी की निर्णायक बढ़त के दौरान अपने पहले भाषण में सबको साथ लेकर चलने का वादा किया। अपने विजय भाषण में मार्क कार्नी ने कहा,'' अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। वह कनाडा पर कब्जा करना चाहते थे। अब ऐसा कभी नहीं होगा।

कनाडा के निर्वाचन आयोग ने दोपहर ढाई बजे मतगणना के रुझान जारी किए। आयोग के अनुसार, कार्नी की लिबरल पार्टी 168, कंजर्वेटिव पार्टी 144, ब्लॉक क्यूबेकॉइस 23, न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी सात और ग्रीन पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है। सीटीवी न्यूज के अनुसार, लिबरल पार्टी 45वें संसदीय चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। मतगणना के रुझानों में अब परिवर्तन होने की संभावना ना के बराबर है। हाउस ऑफ कॉमन्स में 343 सीटें हैं। बहुमत की सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 172 सीटों की जरूरत होती है।

कार्नी ने आज सुबह ओटावा में अपने समर्थकों से कहा, ''मैंने राजनीति को इसलिए चुना, क्योंकि मुझे लगा कि देश को बड़े बदलाव की जरूरत है। यह बदलाव मजबूत कनाडाई मूल्यों के आधार पर होने चाहिए। यह मूल्य हैं- विनम्रता, महत्वाकांक्षा और एकता।'' उन्होंने कहा कि इन मूल्यों के बिना कोई भी बदलाव निरर्थक है।

प्रधानमंत्री कार्नी ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिव्रे को चुनाव में कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी। चुनाव नतीजों पर एंगस रीड इंस्टीट्यूट (पोलिंग फर्म) के अध्यक्ष शाची कुर्ल की प्रतिक्रिया सामने आई है। कुर्ल के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का कड़ा जवाब देना कार्नी के लिए चुनाव में फायदेमंद रहा। कार्नी ने टैरिफ को लेकर वाशिंगटन के साथ सख्त रुख अपनाने का वादा किया था। इस चुनाव में कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प ने लिबरल पार्टी की जीत का अनुमान लगाया था।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वे कनाडा में निर्मित कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ बढ़ा सकते हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वे कनाडा को 51वां राज्य बनाने के लिए आर्थिक बल का उपयोग कर सकते हैं। कनाडा में चुनाव के वक्त भी सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने कनाडा को 51वां राज्य बनाने के अपने आह्वान को दोहराया। सीटीवी न्यूज का कहना है कि कनाडा की दो छोटी पार्टियां न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी और ब्लॉक क्यूबेकॉइस सरकार बनाने पर लिबरल पार्टी का साथ दे सकती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story