'इमरान खान की पत्नी बुशरा पाकिस्तान में नजरबंद, जान का खतरा'

'इमरान खान की पत्नी बुशरा पाकिस्तान में नजरबंद, जान का खतरा'
WhatsApp Channel Join Now


'इमरान खान की पत्नी बुशरा पाकिस्तान में नजरबंद, जान का खतरा'


लंदन, 17 फरवरी (हि.स.)। संगीन आरोपों में से कुछ में सजायाफ्ता और जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान की साली मरियम रियाज वट्टू की 15 फरवरी को एक्स हैंडल पर की गई पोस्ट सुर्खियों में है। मरियम ने दावा किया है कि पाकिस्तान में उनकी बड़ी बहन बुशरा खान की जान को खतरा है। उसे बानी गाला में नजरबंद कर दिया गया है।

इस पोस्ट के बाद जिओ न्यूज चैनल ने मरियम से बातचीत के कुछ अंश प्रसारित किए हैं। उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों का सामना कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा को अदालत एक मामले में 14 साल जेल की सजा सुना चुकी है। मरियम ने जियो न्यूज से कहा है, वह अपनी बहन की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं, क्योंकि जेल अधिकारियों ने बुशरा के साथ बुरा व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक अदियाला बुशरा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। जिओ न्यूज के अनुसार, मरयिम एक शिक्षाविद् हैं और दुबई में रहती हैं।

मरियम ने कहा कि उनकी बड़ी बहन की बेटी 10 दिन से अधिक समय बाद उनसे मिली और बताया कि बुशरा को छह दिन पहले कुछ अजीब, बहुत तेज स्वाद वाला भोजन दिया गया, जिससे वह झुसस गई हैं। गला और पेट पूरी तरह से ऐसा हो गया है कि वह कुछ भी नहीं खा पा रही हैं, बहुत कमजोर हो गई हैं और उनकी हालत भी ठीक नहीं है। जिस पुलिसकर्मी ने उन्हें उस दिन खाना दिया था, उसका तबादला कर दिया गया है।

मरियम ने कहा कि उसकी जांच के लिए किसी भी डॉक्टर को समय पर नहीं बुलाया गया और देरी का मतलब है कि उसकी बहन को जो कुछ दिया गया था उसका असर कम हो जाएगा। एक्स पर पोस्ट में मरियम ने कहा कि बुशरा ने जब गिरफ्तारी के लिए खुद को प्रस्तुत किया तो वह बहुत स्वस्थ थीं। उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप या अन्य कोई बीमारी नहीं है। बहन को डर है कि उसे धीरे-धीरे बीमार कर दिया जाएगा और फिर यह घोषणा की जाएगी कि वह मर गई, क्योंकि वह बीमार और उदास थी। मरियम ने पाकिस्तान की न्यायपालिका से अपील की है कि उनकी बहन के साथ जो हो रहा है, उस पर ध्यान दिया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story