नेपाल में अस्पताल के नाम पर धर्मांतरण का धंधा चलाने वाले भवन पर चला बुलडोजर

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल में अस्पताल के नाम पर धर्मांतरण का धंधा चलाने वाले भवन पर चला बुलडोजर


नेपाल में अस्पताल के नाम पर धर्मांतरण का धंधा चलाने वाले भवन पर चला बुलडोजर


काठमांडू , 30 जुलाई (हि.स.)। कैलाली जिले के धनगढी में अस्पताल चलाने के लिए ली गई जमीन के भवन में चर्च की गतिविधियां चलाये जाने के आरोप में मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। साथ ही प्रशासन ने अस्पताल चलाने की अनुमति लेने वाली संस्था और चर्च की गतिविधि करने वाली संस्था का प्रमाण पत्र खारिज कर दिया है।

धनगढी उप महानगरपालिका के मेयर गोपाल हमाल ने बताया कि धनगढी के वार्ड नम्बर 6 में एक जमीन को किराए पर लेकर 'लेट मी इन' नामक संस्था ने स्किन अस्पताल चलाने के लिए भवन का निर्माण किया था। यह कोरिया की संस्था है, जो नेपाल के काठमांडू सहित कई शहरों में स्किन अस्पताल का संचालन करती है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के भवन में बिना इजाजत चर्च की गतिविधि चलाने और उसकी आड़ में धर्मांतरण का धंधा चलाने के आरोप में नेपाल लाइफ वर्ल्ड मिशन नामक ईसाई संस्था का भी प्रमाणपत्र खारिज कर दिया गया है। कुछ दिन पहले ही इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि धनगढी में बने इस अस्पताल में इलाज तो नहीं हुआ लेकिन वहां चर्च की गतिविधि होने और धर्मांतरण का धंधा चलाने के आरोप में बुलडोजर चलाया गया है। मेयर गोपी हमाल ने कहा कि पूरी जांच के बाद अवैध काम करने की बात साबित होने पर बुलडोजर चलवाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story