कृतज्ञ बांग्लादेश ने शहीद बुद्धिजीवी दिवस पर सपूतों को श्रद्धांजलि दी

WhatsApp Channel Join Now
कृतज्ञ बांग्लादेश ने शहीद बुद्धिजीवी दिवस पर सपूतों को श्रद्धांजलि दी


ढाका, 14 दिसंबर (हि.स.)। कृतज्ञ बांग्लादेश आज 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान मारे गए बुद्धिजीवियों की स्मृति में हर वर्ष मनाए जाने वाले शहीद बुद्धिजीवी दिवस के मौके पर सपूतों को याद कर रहा है। अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने सुबह करीब 7ः22 बजे शहर के मीरपुर स्थित शहीद बुद्धिजीवी स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बीएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, इस अवसर पर मुख्य सलाहकार ने देश के महान सपूतों की याद में गहरे सम्मान के प्रतीक के रूप में कुछ देर तक मौन धारण किया। बांग्लादेश सशस्त्र बलों की टुकड़ी ने राजकीय सलामी देने के साथ बिगुल पर अंतिम धुन बजाई।

इसके बाद मुख्य सलाहकार ने मुख्य न्यायाधीश, अंतरिम सरकार के सलाहकारों, शीर्ष नागरिक और सैन्य अधिकारियों, घायल बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद बुद्धिजीवियों के परिवार के सदस्यों के साथ शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। मुक्ति संग्राम के अंतिम चरण में नवोदित बांग्लादेश को बौद्धिक रूप से कमजोर करने के प्रयास में देश के होनहार सपूतों की हत्या कर दी गई थी।

इससे पहले राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सुबह करीब 7ः 04 बजे शहीद बुद्धिजीवी स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीद बुद्धिजीवियों को श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तान की सेना ने बुद्धिजीवियों (शिक्षकों, डॉक्टरों, पत्रकारों, लेखकों आदि) का अपहरण कर उन्हें सामूहिक रूप से मौत के घाट उतार दिया था। इसका मकसद बांग्लादेश के भविष्य के बौद्धिक और रचनात्मक क्षमता को खत्म करना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story