बांग्लादेश के बकुलतला में वर्चस्व की लड़ाई, अवामी लीग के दो गुटों में गोलीबारी, बम चले, 10 घायल
ढाका, 20 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश के बकुलतला इलाके में मंगलवार दोपहर वर्चस्व की लड़ाई में सात व्यक्ति घायल हो गए। सभी का संबंध सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग से है। यह वारदात दोपहर 12 बजे मुंशीगंज सदर के अधारा यूनियन के बकुलतला में हुई है। अवामी लीग के दो गुटों ने एक-दूसरे पर बंदूकें तान दीं। देसी बम फेंके। तीन लोग गोली लगने और सात बम की चपेट में आने से जख्मी हो गए।
बांग्लादेश के अखबार ढाका ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के हवाले से कहा है कि बकुलतला हाईस्कूल से सटे इलाके में गोली चलने और बम फटने से दहशत फैल गई। यह संघर्ष अधारा यूनियन अवामी लीग के महासचिव सुरुज मिया और इसी यूनियन के वार्ड नंबर 2 के अध्यक्ष अली हुसैन सरकार के बीच क्षेत्रीय प्रभुत्व को लेकर हुआ। गोली अली हुसैन के गुट के शकील (22), गहना (25) और अयानल (35) को लगी है। इनमें से शकील और गहना की हालत नाजुक है। उन्हें मुंशीगंज जनरल अस्पताल से ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि इसके बाद अली हुसैन के समर्थकों ने विरोधियों की पांच दुकानों में तोड़फोड़ कर देसी बम फेंककर धमाके किए। सुरुज मिया का कहना है कि उनके समर्थकों की लगभग सात दुकानों को निशाना बनाया गया। कम से कम 20 बम फेंके गए। अली हुसैन सरकार ने आरोप लगाया है कि सुरूज के समर्थकों ने उनके लोगों पर घात लगाकर हमला किया।
मुंशीगंज के अपर पुलिस अधीक्षक (सदर सर्किल) थंडर खैरुल हसन ने कहा कि यह घटना सत्ता संघर्ष के कारण हुई है। सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।