बांग्लादेश: आगामी आम चुनाव में ढाका-17 और बोगुरा-6 से चुनाव लड़ेंगे तारिक रहमान
ढाका, 28 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में ढाका-17 और बोगुरा-6 संसदीय सीटों से चुनाव मैदान में उतरेंगे। यह जानकारी बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने रविवार को मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश जातीय पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अंडालीव रहमान पार्थो ढाका-17 के बजाय भोला-1 सीट से चुनाव लड़ेंगे। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तारिक रहमान ने रविवार को बीएनपी के गुलशन स्थित चेयरपर्सन कार्यालय का दौरा किया, जो 2008 में विकास के बाद उनका पहला आधिकारिक दौरा था। इस दौरान उन्होंने पार्टी की स्थायी समिति के सदस्यों के साथ चुनावी तैयारियों और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक के बाद बीएनपी नेता खंदकार मोशर्रफ ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग के साथ सहयोग करने का निर्णय लिया है और चुनाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
इस बीच, चुनाव आयोग ने आगामी राष्ट्रीय चुनाव और जनमत संग्रह से पहले तारिक रहमान का नाम मतदाता सूची में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। हाल ही में तारिक रहमान और उनकी बेटी जाइमा रहमान ने राष्ट्रीय पहचान पत्र और मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की थी।
करीब 17 वर्षों के बाद 25 दिसंबर को तारिक रहमान परिवार सहित बांग्लादेश लौटे हैं। विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा अंतरिम सरकार के दौर में उनकी वापसी और चुनावी भागीदारी देश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकती है। आलोचकों का कहना है कि यह कदम राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकता है, जबकि समर्थक इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए अहम मान रहे हैं।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

