बांग्लादेश में राजनीतिक हलचल बढ़ी, तारिक आज अपने पिता जिया-उर-रहमान की कब्र पर जाएंगे

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में राजनीतिक हलचल बढ़ी, तारिक आज अपने पिता जिया-उर-रहमान की कब्र पर जाएंगे


बांग्लादेश में राजनीतिक हलचल बढ़ी, तारिक आज अपने पिता जिया-उर-रहमान की कब्र पर जाएंगे


ढाका, 26 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान को आज दोपहर लंदन से लौटे लगभग 24 घंटे पूरे हो जाएंगे। पार्टी ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया और दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान के बेटे तारिक के आगामी कुछ दिनों के सार्वजनिक कार्यक्रम की जानकारी दी है। तारिक के लौटते ही देश में राजनीतिक हलचल भी बढ़ गई है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और नागरिकों ने घरवापसी पर उनकी जैसी आवभगत की है, उससे बीएनपी का सीना फूल गया है। तारिक आज अपने पिता की कब्र पर जाकर फूल चढ़ाएंगे।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, तारिक रहमान आज शुक्रवार को नमाज के बाद शेर-ए-बांग्ला नगर में दिवंगत राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान की कब्र पर जाएंगे। बाद में वह मुक्ति संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि देने सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे। तारिक के आगामी तीन दिनों का कार्यक्रम गुलशन में बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया के कार्यालय में आहूत संवाददाता सम्मेलन में जारी किया गया। पार्टी स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने कहा कि तारिक 26 दिसंबर को शेर-ए-बांग्ला नगर का दौरा पूरा करने के बाद सावर जाएंगे।

अंतरिम सरकार ने लगभग 17 साल बाद स्वदेश लौटे तारिक रहमान को दो स्तरीय सुरक्षा (डबल लेयर सिक्योरिटी) प्रदान की है। तारिक के सावर दौरे के मद्देनजर राष्ट्रीय शहीद स्मारक के आसपास सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के एक हजार जवान अकेले परिसर की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। स्मारक के प्रभारी अनवर हुसैन खान अनु ने कहा, पूरे परिसर को साफकर झीलों की भी सफाई की गई है।

ढाका के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अराफातुल इस्लाम ने कहा, “ तारिक रहमान को बहुस्तरीय सुरक्षा प्रदान करने पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल उन्हें डबल लेयर सिक्योरिटी प्रदान की गई है। गृह सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि तारिक रहमान की उच्चतम स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा बीएनपी ने भी अपने स्तर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। रहमान की निजी सुरक्षा की जिम्मेदारी चेयरपर्सन सिक्योरिटी फोर्स संभालेगी। इस फोर्स में जातीयताबादी छात्र दल के पूर्व और वर्तमान सदस्यों को शामिल किया गया है। तारिक गुलशन एवेन्यू के मकान नंबर 196 में सपरिवार ठहरे हैं। पास में उनकी मां खालिदा का घर (फ़िरोजा) है। खालिदा लंबे से बीमार हैं। वह राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती हैं। तारिक को 2007 में राजनीतिक बदलाव के बाद गिरफ्तार किया गया। 2008 में वे इलाज के लिए लंदन चले गए थे। 2024 में राजनीतिक बदलाव के बाद उनके बांग्लादेश लौटने का रास्ता साफ हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story