बांग्लादेश में आईसीटी की जांच एजेंसी ने शेख हसीना समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट सौंपी

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में आईसीटी की जांच एजेंसी ने शेख हसीना समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट सौंपी


ढाका, 12 मई (हि.स.)। बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) की जांच एजेंसी ने मानवता के विरुद्ध अपराध के मामले में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत तीन खिलाफ अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी। यह रिपोर्ट आज सोमवार को सुबह आईसीटी के मुख्य अभियोजक को सौंपी गई है। हसीना के खिलाफ प्रस्तुत की गई यह पहली जांच रिपोर्ट है।

द डेली स्टार की खबर के अनुसार आईसीटी की जांच एजेंसी ने पिछले वर्ष जुलाई में हुए जन विद्रोह के दौरान मानवता के विरुद्ध अपराध के मामले में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और दो अन्य के खिलाफ अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। इसमें पूर्व गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून को भी गुनहगार ठहराया गया है। जांच अधिकारियों ने आज सुबह न्यायाधिकरण मुख्यालय में मुख्य अभियोजक मोहम्मद ताजुल इस्लाम को रिपोर्ट के साथ अन्य सहायक दस्तावेज सौंपे। शेख हसीना के खिलाफ प्रस्तुत की गई यह पहली जांच रिपोर्ट है।

जांच अधिकारियों ने इससे पहले 20 अप्रैल को इस संबंध में अपनी जांच रिपोर्ट मुख्य अभियोजक कार्यालय को सौंपी थी। आईसीटी की जांच एजेंसी ने पाया कि पिछले वर्ष राजधानी के चंखरपूल क्षेत्र में हुए जन विद्रोह के दौरान हत्याओं सहित अन्य अपराधों में पूर्व ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) आयुक्त हबीबुर रहमान सहित आठ पुलिस कर्मी संलिप्त थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story