बांग्लादेश में तनाव चरम पर: हादी के साथी जाबेर ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

WhatsApp Channel Join Now

ढाका, 20 दिसम्बर (हि.स.)। कट्टरपंथी संगठन इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। शनिवार को हादी को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के बावजूद राजधानी ढाका समेत कई इलाकों में तनाव और अस्थिरता बनी हुई है। हिंसा और अराजकता के बीच सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

हादी के जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए। सड़क से लेकर संसद क्षेत्र तक बड़ी संख्या में लोगों ने आखिरी प्रार्थना की। दफन के बाद ढाका के शाहबाग चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो गई, जहां इंकलाब मंच ने अंतरिम सरकार को सख्त चेतावनी दी।

इंकलाब मंच के सचिव अब्दुल्ला अल जाबेर ने शाहबाग चौराहे पर पहुंचकर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। जाबेर ने कहा कि यदि रविवार शाम 5:15 बजे तक उस्मान हादी के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सरकार कोई ठोस जानकारी नहीं देती है, तो शाहबाग में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

शनिवार देर शाम तक भी शाहबाग चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने शाहबाग चौक का नाम बदलकर ‘हादी चौराहा’ रखने की मांग उठाई। इस दौरान “इंकलाब, इंकलाब जिंदाबाद”, “दिल्ली नहीं, ढाका-ढाका” जैसे नारे भी लगाए गए।

गोली मारकर की गई थी हत्या

गौरतलब है कि 12 दिसंबर को ढाका के पलटन इलाके में उस्मान हादी पर दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली चला दी थी। उस समय हादी ई-रिक्शा से यात्रा कर रहा था। गंभीर रूप से घायल हादी को पहले ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर उसे सिंगापुर ले जाया गया, जहां 18 दिसंबर की रात उसकी मौत हो गई।

हादी की मौत के बाद से ही बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंसक घटनाएं, विरोध-प्रदर्शन और अराजकता देखी जा रही है, जिससे अंतरिम सरकार के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती बन गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story