बांग्लादेश में पूर्व मंत्री शेरिफ का बेटा शिरहान गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में पूर्व मंत्री शेरिफ का बेटा शिरहान गिरफ्तार


ढाका, 06 सितंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने पूर्व भूमि मंत्री शम्सुर रहमान शेरिफ के बेटे शिरहान शेरिफ तोमल को गिरफ्तार किया है। उन्हें पबना के ईश्वरडी उप जिला से गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी ढाका से छपने वाले बांग्ला अखबार प्रोथोम अलो ने अपनी रिपोर्ट में दी है।

प्रोथोम अलो के अनुसार आरएबी ने आज एक टेक्स्ट संदेश में कहा कि शिरहान से एक आयातित पिस्तौल, एक मैगजीन, चार कारतूस और 10 याबा टैबलेट जब्त किए गए हैं। उनकी कार जब्त कर ली गई है। शिरहान पर भेदभाव विरोधी आंदोलन के दौरान छात्रों पर हमला करने का भी आरोप है। छात्रों के हमले के आरोप में उसकी तलाश थी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी और उनकी पार्टी अवामी लीग के प्रमुख नेता शाहजहां खान को गुरुवार रात राजधानी के धनमंडी इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शाहजहां खान देश जहाजरानी मंत्री रहे हैं। वह बांग्लादेश वर्कर्स फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story