बांग्लादेश के पूर्व आईजी अल-मामून चार दिन के पुलिस रिमांड पर
ढाका, 24 सितंबर (हि.स.)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मोहम्मद सैफुज्जमां की अदालत ने आज पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून को एक केस में चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। यह केस अगस्त में विरोध प्रदर्शन के दौरान 16 वर्षीय मोहम्मद इस्मामुल हक की मौत से संबंधित है।
बांग्लादेश के प्रमुख अखबार द डेली स्टार की खबर के अनुसार, शाहबाग पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर और जांच अधिकारी मोहम्मद मैनुल इस्लाम खान पुलुक ने मामून को अदालत में पेश करते हुए 10 दिन का रिमांड मांगा। अदालत ने सिर्फ चार दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद गंभीर आरोपों का सामना कर रहे जेल में बंद पूर्व कानूनमंत्री अनीसुल हक और पूर्व आईजी मामून पर कल एक और केस पंजीकृत किया गया था। यह केस पांच अगस्त को आरक्षण सुधार आंदोलन के दौरान हाफिज मोहम्मद जुबैर अहमद की हत्या से संबंधित है। उल्लेखनीय है कि पूर्व पुलिस महानिरीक्षक अल-मामून को तीन सितंबर को ढाका के उत्तरा इलाके से गिरफ्तार किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।