काठमांडू में स्थित बांग्लादेशी दूतावास और बांग्लादेशी नागरिकों पर निगरानी बढ़ाई गई
काठमांडू, 6 अगस्त (हि.स.)। नेपाल में स्थित बांग्लादेशी दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वहां पर आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। काठमांडू में रह रहे मुसलमानों और बांग्लादेशी नागरिकों के इलाकों को उच्च निगरानी में रखा जा रहा है।
बांग्लादेश में उत्पन्न परिस्थिति के मध्येनजर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की हाई लेवल मीटिंग हुई। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में गृह मंत्री रमेश लेखक, रक्षा मंत्री मानवीर राई, विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा सहित नेपाली सेना, नेपाल पुलिस और आर्म्ड पुलिस फोर्स के प्रमुख की उपस्थिति रही। बैठक में सरकार के मुख्य सचिव के अलावा गृह सचिव, रक्षा सचिव, विदेश सचिव की भी मौजूदगी रही।
सुरक्षा परिषद की बैठक में काठमांडू स्थित बांग्लादेशी दूतावास की बाहरी सुरक्षा बढ़ाने और वहां होने वाली गतिविधि पर निगरानी रखने को कहा गया है। नेपाल पुलिस के विशेष ब्यूरो के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि काठमांडू सहित नेपाल के दूसरे हिस्से में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की गतिविधियों पर भी निगरानी रखने का निर्देश मिला है।
ढाका में तख्तापलट के बाद कई अन्य देशों के बांग्लादेशी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास पर जबरन लोगों के घुसने और तोडफोड़ की घटना के मद्देनजर यह निर्देश दिया गया है। नेपाल के खुफिया विभाग को इस संबंध में एक-एक जानकारी एकत्रित करने को कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।