बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के मद्देनजर सशस्त्र बल तैनात
ढाका, 03 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश में 7 जनवरी को होने जा रहे संसदीय चुनाव के मद्देनजर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आज सुबह देशभर में सशस्त्र बलों को तैनात कर दिया गया।
ढाका ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) निदेशालय के हवाले से कहा है कि सशस्त्र बल बुधवार से 10 जनवरी तक तैनात रहेंगे। आज सुबह सेना की एक टुकड़ी ने ढाका के बनानी इलाके में गश्त किया। बांग्लादेश सेना के जवानों को 62 जिलों और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों को 45 उप जिला क्षेत्रों में सुरक्षा संभालने का जिम्मा दिया गया है। बांग्लादेश नौसेना के जवान भोला और बरगुना सहित 19 तटीय उप जिलों में निगरानी करेंगे। बांग्लादेश वायु सेना पहाड़ी, दूरदराज इलाकों में मतदान केंद्रों पर हेलीकॉप्टर सहायता प्रदान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।