बांग्लादेश में ढाका-चटगांव हाइवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में ढाका-चटगांव हाइवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम


ढाका, 10 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सव के बीच आज ढाका-चटगांव राजमार्ग के नारायणगंज खंड पर यात्रियों को यातायात की भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस खंड पर 10 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम है। सार्वजनिक परिवहन और यात्री वाहनों की भीड़ की वजह से वाहन रेंग रहे हैं।

ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, आज सुबह से चटगांव जाने वाली लेन पर शिमरैल मोड़ से लंगालबंध तक ट्रैफिक रुका हुआ है। राजमार्ग के विभिन्न बिंदुओं पर वाहन खड़े हैं। चार दिवसीय दुर्गा पूजा की छुट्टी के कारण सड़क पर यात्री वाहनों का दबाव बढ़ गया। लंगालबांध सहित कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम है। इस वजह से लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

बंधु परिवहन की यात्री रहीमा बेगम ने कहा कि वह सुबह से ही जाम में फंसी हैं। बसें भी बदल लीं, लेकिन जाम नहीं खुला। कांचपुर हाइवे पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी काजी वाहिद मोरशेद का कहना है कि राजमार्ग पर कुछ स्थानों पर ट्रैफिक जाम है। सुबह बारिश हुई है। लंगलबंध में यातायात सुचारू नहीं है। इसके कारण कुछ क्षेत्रों में यातायात बेहद धीमा है। कुछ स्थानों पर जाम लगा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story