बांग्लादेश के प्रधान न्यायाधीश ओबैदुल हसन आज देंगे इस्तीफा, शाम को मिलेंगे राष्ट्रपति से

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश के प्रधान न्यायाधीश ओबैदुल हसन आज देंगे इस्तीफा, शाम को मिलेंगे राष्ट्रपति से


बांग्लादेश के प्रधान न्यायाधीश ओबैदुल हसन आज देंगे इस्तीफा, शाम को मिलेंगे राष्ट्रपति से


ढाका, 10 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने सैद्धांतिक रूप से अपने पद से हटने का फैसला किया है। उनका निर्णय आज छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद आया। छात्र नेताओं ने उन्हें और अपीलीय प्रभाग के न्यायाधीशों को दोपहर 1:00 बजे तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम जारी किया था। यह जानकारी बांग्लादेश के समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून और द डेली स्टार ने अपनी रिपोर्ट में दी।

इन अखबारों के अनुसार आरक्षण भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयक हसनत अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट परिसर से कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो न्यायाधीशों के आवासों को घेरा जाएगा। चीफ जस्टिस हसन ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने उभरती स्थिति के बीच देशभर के न्यायाधीशों की सुरक्षा को देखते हुए इस्तीफा देने का फैसला किया है। वह आज शाम राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से सलाह के बाद अपना इस्तीफा देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story