बांग्लादेश में अवामी लीग नेता नायब अली गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में अवामी लीग नेता नायब अली गिरफ्तार


ढाका, 13 सितंबर (हि.स.)। बांग्लादेश के जेनाइदाह-1 निर्वाचन क्षेत्र से अवामी लीग के पूर्व विधायक नायब अली जोर्डर को गिरफ्तार कर लिया गया। रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी-6) ने उन्हें रात करीब 12:00 बजे शहर के अरप्पुर बस स्टैंड इलाके से गिरफ्तार किया।

ढाका से छपने वाले बांग्ला अखबार (अंग्रेजी संस्करण) प्रोथोम अलो ने कहा है कि आरएबी-6 ने एक टेक्स्ट संदेश में उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आरएबी-6 के एक अधिकारी ने बताया है कि आरएबी की एक टीम ने एक अभियान में नायब अली जोर्डर को उसके घर से गिरफ्तार किया। उन्हें हमले, तोड़फोड़ और आगजनी करने के आरोप में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया। उन्हें पुलिस को सौंपने की कानूनी प्रक्रिया चल रही है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पांच अगस्त को इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं। तब से बांग्लादेश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कई पूर्व मंत्रियों, सांसदों और तत्कालीन प्रधानमंत्री के सलाहकारों को गिरफ्तार किया है। नायब अली को शेख हसीना का करीबी माना जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story