बांग्लादेश : काशिमपुर में किराएदार परिवार पर बर्बर हमला, तीन घायल

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश : काशिमपुर में किराएदार परिवार पर बर्बर हमला, तीन घायल


बांग्लादेश : काशिमपुर में किराएदार परिवार पर बर्बर हमला, तीन घायल


ढाका, 19 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश के गाजीपुर महानगर के काशिमपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण पानीशैल इलाके में मामूली विवाद को लेकर एक किराएदार परिवार पर बर्बर हमले का मामला सामने आया है। आरोप है कि कचरा व्यवसाय से जुड़े अबुल बशर के बड़े बेटे के नेतृत्व में यह हमला किया गया। इस घटना में एक दंपत्ति और उनका नाबालिग बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पति पत्नी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पीड़ित मोहम्मद आतिख (28) द्वारा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 14 दिसंबर की शाम उनके चार साल के बेटे यामिन अराफात का अबुल बशर के छोटे बेटे के साथ खेल को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर शुक्रवार को योजनाबद्ध तरीके से अबुल बशर के बड़े बेटे मोहम्मद अंतर (27) और प्रांत (20) ने लोहे की रॉड से आतिख पर हमला कर दिया।

हमले के दौरान आतिख को बचाने आई उनकी पत्नी आफरीन (24) पर भी लोहे की रॉड से बेरहमी से वार किया गया। शिकायत में कहा गया है कि आतिख के सिर में गहरी चोट आई, जिसके कारण पांच टांके लगाने पड़े, जबकि आफरीन के सिर में 15 टांके आए हैं। हमलावरों ने चार साल के बच्चे को भी नहीं बख्शा और उसके साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपित अबुल बशर इलाके में प्रभावशाली माना जाता है। पड़ोसियों का आरोप है कि वह कचरा व्यवसाय के नाम पर चलने वाले एक सिंडिकेट से जुड़ा है और जबरन वसूली सहित कई अवैध गतिविधियों में शामिल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उसके परिवार के सदस्यों की दबंगई से इलाके के लोग और किराएदार लंबे समय से परेशान हैं। एक पड़ोसी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बशर के बेटे अक्सर आम लोगों के साथ मारपीट करते रहते हैं।

हमले के बाद लोगों ने घायलों को पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और हालत गंभीर होने पर उन्हें शहीद ताजुद्दीन अहमद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल आतिख और उनकी पत्नी इलाजरत हैं।

इस मामले में पीड़ित आतिख ने काशिमपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Share this story