बांग्लादेश के सांसद की हत्या मामले में पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम ने नेपाल में कई जगह दी दबिश

बांग्लादेश के सांसद की हत्या मामले में पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम ने नेपाल में कई जगह दी दबिश
WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश के सांसद की हत्या मामले में पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम ने नेपाल में कई जगह दी दबिश


कोलकाता, 03 जून (हि.स.)। बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में भारत और बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसियां तीन देशों की खाक छान रही हैं। बांग्लादेश और भारत के बाद अब नेपाल में पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम में दबिश दी है।

राज्य सीआईडी के सूत्रों ने सोमवार को बताया है कि बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मुख्य संदिग्ध के एक साथी की तलाश में बांग्लादेश की पुलिस टीम के साथ पश्चिम बंगाल सीआईडी के अधिकारी भी नेपाल गए हैं। अनार की कोलकाता के पास न्यू टाउन इलाके में एक फ्लैट में हत्या कर दी गई थी। गिरफ्तार किए गए कसाई ने हत्या कर शव को 80 टुकड़ों में काटने और उन्हें एक नहर सहित विभिन्न स्थानों पर फेंकने की बात स्वीकार की है।

पुलिस के अनुसार सांसद अनार के दोस्त व व्यापारिक साझेदार अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां ने हत्या की साजिश रची थी। पुलिस उसकी भी तलाश में है। इस बात के साक्ष्य मिले हैं कि वह नेपाल में छिपा हो सकता है, जिसके बाद बांग्लादेश की पुलिस टीम के साथ पश्चिम बंगाल सीआईडी के अधिकारियों ने नेपाल जाकर कई जगह छापेमारी की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story