बांग्लादेश में बंगबंधु सुरंग को यातायात के लिए खोला गया

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में बंगबंधु सुरंग को यातायात के लिए खोला गया


ढाका, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश में बहुप्रतीक्षित बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान सुरंग से आज यातायात शुरू हो गया। इस सुरंग को सुबह 6:00 बजे खोला गया। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान सुरंग परियोजना के उप निदेशक अबुल कलाम आजाद ने बताया कि सुबह छह बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल 309 वाहनों ने सुरंग का उपयोग किया। इनसे 75,350 टका एकत्र हुआ। उन्होंने कहा कि बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी की आहूत हड़ताल के कारण वाहनों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में यातायात बढ़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story