नेपाल में बालेन शाह आरएसपी अध्यक्ष लामिछाने के साथ सशर्त आने को तौयार
काठमांडू, 26 दिसंबर (हि.स.)। काठमांडू के मेयर बालेन शाह राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (आरएसपी) के अध्यक्ष रवि लामिछाने को पार्टी का नेता स्वीकार करते हुए आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। इसके लिए बालेन ने खुद को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाने की मांग की है।
आरएसपी के प्रवक्ता मनीष झा के अनुसार शाह ने फिलहाल लामिछाने के नेतृत्व में काम करने पर सहमति जता दी है। हालांकि उन्होंने एक अहम शर्त रखी है कि यदि 5 मार्च को प्रस्तावित प्रतिनिधि सभा के चुनाव में बहुमत हासिल होता है, तो उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जाए। झा ने कहा है कि लामिछाने ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, जिसके बाद दोनों पक्षों के दूसरे स्तर के नेताओं ने संभावित सहमति बिंदुओं का मसौदा तैयार करना शुरू कर दिया है।
संवाद में शामिल नेताओं के अनुसार सहयोग का एक ढांचा तैयार करने पर काम चल रहा है। हालांकि, बातचीत आगे बढ़ने के बावजूद अभी यह स्पष्ट नहीं है कि औपचारिक समझौते पर तुरंत हस्ताक्षर होंगे या नहीं। दोनों टीमों के बीच संभावित साझेदारी की प्रकृति और संरचना को लेकर चर्चा जारी है। समझौते का मसौदा तैयार कर रहे नेताओं ने पहले ही लामिछाने से बातचीत कर ली है, जबकि मेयर शाह नगरसभा की व्यस्तताओं के कारण फिलहाल अपने सहयोगियों को प्रारंभिक तैयारी की जिम्मेदारी सौंपे हुए हैं।
आरएसपी की ओर से शिशिर खनाल वार्ता का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि मेयर शाह की ओर से कुमार ब्यांजंकर (कुमार बेन) समन्वय कर रहे हैं। पूर्व आरएसपी सांसद आशिम शाह भी दोनों नेताओं से करीबी संबंध रखते हुए मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं।
खनाल ने कहा, “फिलहाल बालेन रवि को पार्टी अध्यक्ष मानकर आगे बढ़ने को तैयार हैं। उन्हें दूसरे स्तर में रखा जाएगा। कुलमान घिसिंग के साथ भी बातचीत चल रही है। चर्चाएं सहमति की ओर बढ़ रही हैं, हालांकि समझौते का अंतिम स्वरूप अभी तय नहीं हुआ है।”
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

