श्रीलंका में मौसम खराब, प्रभावित क्षेत्रों के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त

WhatsApp Channel Join Now
श्रीलंका में मौसम खराब, प्रभावित क्षेत्रों के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त


कोलंबो, 27 नवंबर (हि.स.)। श्रीलंका में खराब मौसम को देखते हुए आज प्रभावित इलाके के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। सरकार ने समुद्र के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बाढ़ के दौरान सतर्क रहने का आग्रह किया है। डेली मिरर समाचार पत्र के अनुसार, कृषि, पशुधन, भूमि और सिंचाई मंत्रालय के सचिव डीपी विक्रमसिंघे ने कहा कि पराक्रम समुद्र के निचले इलाकों में बाढ़ आने की आशंका है। उन्होंने सिंचाई विभाग और महावेली प्राधिकरण के अधिकारियों को अपने संबंधित स्टेशनों पर रहने के साथ अक्करापट्टुवा और नीलवाला गंगा क्षेत्रों के प्रभावित लोगों के लिए तत्काल आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। विक्रमसिंघे ने छुट्टियों पर गए कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय पहुंचने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस बीच बट्टिकलोआ के करैतिवु में कल बाढ़ में बहे ट्रैक्टर सवार 14 किशोरों में से आठ का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हुए हैं। एक 15 वर्षीय लड़के का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह बच्चे निंटावुर मदरसा स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे थे।पुलिस ने कहा कि देशभर में भारी बारिश के कारण ओमानथाई में जाफना की ए-9 मुख्य सड़क जलमग्न हो गई है। आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि देशभर में भारी बारिश के कारण 22,532 परिवारों के 77,670 लोग प्रभावित हुए हैं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story