पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पुलिस चौकी पर हमला, एक की मौत, कई घायल

WhatsApp Channel Join Now
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पुलिस चौकी पर हमला, एक की मौत, कई घायल


इस्लामाबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुक्कुर इलाके में एक पुलिस चेक पोस्ट पर हुए हमले में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई। एआरवाई न्यूज चैनल ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा कि यह हमला डाकुओं ने किया। इस हमले में कई अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

विवरण के अनुसार, डाकुओं ने पानो अकील के पास गद्दापुर के कच्चे इलाके में एक पुलिस चौकी पर हमला किया। खूनखराबा कर डाकू मौके से भाग गए। इनको दबोचने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

घायलों का इलाज पानो अकील के तालुका अस्पताल में चल रहा है। इससे पहले इस साल की शुरुआत में डाकुओं ने कंधकोट के घेलपुर पुलिस चौकी पर हमला कर एक पुलिसकर्मी की हत्या कर अन्य दो को घायल कर दिया था।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story