नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड के बाद अब आरजू राणा भी भारत दौरे पर

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड के बाद अब आरजू राणा भी भारत दौरे पर


काठमांडू, 05 जनवरी (हि.स.)। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' के आकस्मिक भारत दौरे के एक दिन बाद सोमवार को पूर्व विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा भी नई दिल्ली के लिए रवाना हुईं।

डॉ. आरजू राणा के निजी सचिव भानु देउबा ने बताया कि डॉ. राणा आज दोपहर नेपाल एयरलाइंस के विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हुईं। दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के सिलसिले में वे भारत दौरे पर गयी हैं।

हालांकि डॉ. राणा के इस दौरे को राजनीतिक गलियारे में नेपाल के बदलते राजनीतिक समीकरण और आगामी संसदीय चुनाव से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो डॉ. राणा की दिल्ली में कुछ राजनीतिक मुलाकात की भी संभावना है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story