अमेरिका के जॉर्जिया के स्कूल में गोलीबारी, दो की मौत, कई घायल
जॉर्जिया(अमेरिका), 04
सितम्बर (हि.स.)। अमेरिका के जॉर्जिया के एक स्कूल में गोलाबारी हुई है। इसमें दो
लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
बैरो काउंटी शेरिफ
कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक स्कूल को बंद कर दिया गया है और इस
मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। सुबह लगभग साढ़े दस बजे कई कानून
प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों और अग्निशमन कर्मियों को कथित गोलीबारी की सूचना
के बाद स्कूल भेजा गया है। छानबीन जारी है।
जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने एक
बयान में कहा कि मैंने अपालाची हाई स्कूल में हुई घटना पर कार्रवाई करने के लिए
अधिकारियों को निर्देश दिये हैं और सभी जॉर्जियाई लोगों से आग्रह करता हूं कि वे
बैरो काउंटी और पूरे राज्य में छात्रों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें।
एफबीआई
के अटलांटा कार्यालय ने एक बयान में कहा कि एफबीआई अटलांटा बैरो काउंटी के
अपालाची हाई स्कूल में मौजूदा स्थिति से अवगत है। हमारे अधिकारी स्थानीय कानून
प्रवर्तन के साथ समन्वय और सहायता करने के लिए घटनास्थल पर हैं।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।