अमेरिका ने गाजा में 38 हजार खाने के पैकेट एयरड्रॉप किए

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को गाजा में आपातकालीन मानवीय सहायता भेजने की घोषणा की थी। इसी के तहत शनिवार को अमेरिका के सी-130 मालवाहक विमानों से गाजा में खाद्य सामग्री के 38 हजार पैकेट गिराए गए। अमेरिका की तरफ से जॉर्डन के सहयोग से गाजा में पहुंचाई जा रही मानवीय सहायता की यह पहली खेप है।

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना के केंद्रीय कमान के तीन विमानों ने शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ईएसटी पर खाद्य सामग्री के 38 हजार पैकेट वाले 66 बंडल गिराए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रभात/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story