शारजाह से ढाका जा रहे विमान में यात्री की तबीयत बिगड़ी, कराची में कराई गई आपात लैंडिंग, नहीं बच सकी जान

WhatsApp Channel Join Now
शारजाह से ढाका जा रहे विमान में यात्री की तबीयत बिगड़ी, कराची में कराई गई आपात लैंडिंग, नहीं बच सकी जान


कराची, 09 सितंबर (हि.स.)। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में आज एक अंतरराष्ट्रीय विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। दरअसल बीच हवा में एक यात्री की तबीयत खराब होने की वजह से यह फैसला करना पड़ा। शारजाह से ढाका जा रहे इस विमान के कराची में उतरते ही यात्री की सांस थम चुकी थी।

एआरवाई न्यूज की खबर के अनुसार, इस विमान की आपात लैंडिंग कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राई गई। यह विमान शारजाह से ढाका जा रहा था, तभी यात्री की तबीयत बिगड़ गई। पायलट ने एटीसी से कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। क्लीयरेंस मिलने के बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। इसके बाद नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की मेडिकल टीम ने यात्री की जांच की। इसमें साफ हुआ कि आपात लैंडिंग से पहले ही यात्री मर चुका था।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story