पीओके में झड़पों के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्थानीय मुद्दों के हल के लिए समिति गठित की

WhatsApp Channel Join Now

इस्लामाबाद, 17 मई (हि. स.)। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में हाल के दिनों में हुई झड़प के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को लोगों की समस्याओं का स्थायी समाधान खोजने के लिए एक समिति के गठन का आदेश दिया।

पीओके में आटे की बहुत अधिक कीमतों और बढ़े हुए बिजली बिलों और करों के खिलाफ हाल में प्रदर्शन कर रहे लोगों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प के दौरान एक पुलिसकर्मी और तीन नागरिकों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गये थे।

मुजफ्फराबाद एक दिन के दौरे पर आए शहबाज ने कहा कि लोगों ने अपनी वास्तविक मांगों के लिए आवाज उठाई थी, लेकिन इसके बीच कुछ उपद्रवियों ने दंगा करने की कोशिश की। सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार, क्षेत्रीय सरकार की कैबिनेट की एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए शहबाज ने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा के लिए एक समिति के गठन का आदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अजीत तिवारी/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story