बांग्लादेश में मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी
ढाका, 24 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में रविवार सुबह एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। यह घटना हबीगंज के माधबपुर में अखौरा-सिलहट रेलवे लाइन पर हुई है। मालगाड़ी में तेल लदा है।
बांग्लादेश के अखबार ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, इस मालगाड़ी का एक डिब्बा रविवार सुबह करीब 9:15 बजे मंताला रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हो गया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह डिब्बा गार्ड का बताया गया है। अखबार के अनुसार फिलहाल सिलहट-ढाका मार्ग पर रेल संपर्क सामान्य है। रिलीफ ट्रेन वहां पहुंच चुकी है। बेटपरी हुए डिब्बे को खींचने का प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।